51,000 हजार की नगद राशि कुंदन सिंह के पिताजी दिलीप सिंह जी को सुपुर्द की

 

जयपुर, राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसिंह सुदरासन के द्वारा पिछले दिनों रेनवाल जयपुर रोड पर हुई कार बाइक दुर्घटना में रामजीपुरा के कुंदन सिंह की देहांत होने की सूचना पर परिवार को इस दुखद घटना में परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए चलाई गई , मुहिम के तहत 51,000 हजार की नगद राशि कुंदन सिंह के पिताजी दिलीप सिंह जी को सुपुर्द की गई । इस मौके पर श्री राजपूत सभा देहात के फुलेरा अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खंगारोत,महामंत्री दौलत सिंह खंगारोत,जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय करणी सेना कुणाल सिंह राठौड़,जिला उपाध्यक्ष नीम का थाना भगत सिंह मऊ,रेनवाल तहसील अध्यक्ष रणजीत सिंह भेंसलाना,पृथ्वी सिंह राजलिया, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रामजीपुरा,भंवर सिंह रामजीपुरा,महावीर सिंह प्रतापपुरा, अजीत सिंह हिरना,जयसिंह बरजन ,कुलदीप सिंह नान्दरिया और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Most Read