बालक वर्ग में जयपुर ने आएसएससी अकादमी-जैसलमेर को एवं बालिका वर्ग में दुलमाना हैंडबॉल अकादमी को हराया
श्रीगंगानगर दोनों वर्गों में तीसरे स्थान पर रहा, बालक वर्ग में आशीष व बालिका वर्ग में टीना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने
जयपुर। चित्तौडग़ढ़ में संपन्न चार दिवसीय 41वीं राजस्थान राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका) में जयपुर ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए बालक एवं बालिका वर्ग के खिताब अपने नाम किये। बालक के खिताबी मुकाबले में जयपुर ने आएसएससी अकादमी-जैसलमेर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 26-24 से हराया। मध्यांतर तक दोनों टीमे 12-12 से बराबरी पर थी। वही बालिका वर्ग के फाइनल में जयपुर ने दुलमाना हैंडबॉल अकादमी-हनुमानगढ़ को 21-11 से हराया। मध्यांतर तक विजेता टीम 11-05 से आगे थी।
इससे पहले तीसरे स्थान के लिये खेले गये मैचों में दोनों वर्गों में श्रीगंगानगर ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग में श्रीगंगानगर ने चित्तौडग़ढ़ को 28-18 (10-06) से तथा बालिका वर्ग में श्रीगंगानगर ने सीकर को 15-13 (07-07) से हराया। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आएसएससी अकादमी-जैसलमेर के आशीष को स्व. लोकेंद्र सिंह गौड़ तथा बालिका वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जयपुर की टीना को स्व. तनेराम मेघवाल की स्मृति में 1500-1500 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही चित्तौडग़ढ़ जि़ला हैंडबॉल संघ की ओर से सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्रॉफी बालक वर्ग में जयपुर के विकास को तथा बालिका वर्ग में दुलमाना हैंडबॉल अकादमी की निकिता को प्रदान की गई।
दोनों वर्गों में विजेता जयपुर की टीमें इस प्रकार रही
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जयपुर की टीम में मोहित (कप्तान), विकास, राहुल गुर्जर, वीरेंद्र सिंह, श्याम प्रताप सिंह, दीपक प्रजापत, योगेश शर्मा, गौरव शेखावत, कृतवर्य प्रताप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, गणेश तंवर, रवि सैनी थे जबकि बालिका वर्ग में टीना (कप्तान), पूजा गुर्जर, पूजा जाट, ममता, मनीषा जाट, माया, चेतना शर्मा, सीमा मीणा, नोरती, मुस्कान, रेखा, नीतू ने अपना कमाल दिखाया।