लक्ष्य पर फोकस रख हार्ड वर्क करो, कामयाबी जरूर मिलेगी: डॉ. जी सतीश

शेखावाटी विश्वविद्यालय में विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशालाओं का हुआ लोकार्पण, डॉ. रेड्डी ने कहा-कुछ वर्षों बाद भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी में करेगा दुनिया का नेतृत्व 
 

सीकर। भारतीय एयरोनॉटिकल सोसायटी के अध्यक्ष, डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सतीश रेड्डी ने कहा कि भारत के हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है और देश नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत कुछ सालों के बाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दुनिया का नेतृत्व करेगा। डॉ. जी. सतीश रेड्डी शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण करने के बाद विशेष संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि सीकर और भारतीय शिक्षण मंडल, युवा गतिविधि, जयपुर प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का महत्व’ विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर रेड्डी ने स्टूडेंट्स से कहा कि लक्ष्य पर फोकस रख हार्ड वर्क करो, कामयाबी जरूर मिलेगी।
संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने की। प्रोफेसर अनिल राय ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं में दायित्व बोध और वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना जरूरी है। जबकि विशिष्ट अतिथि नाभिकीय औषधि एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, डीआरडीओ, दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनन्त नारायण भट्ट और निम्स विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर प्रो. अमरीका सिंह थे। कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने आगंतुक मेहमानों का शाल और पंडित दीनदयाल की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। विवि की कुलसचिव श्वेता यादव भी उपस्थित रहीं।