ना पीने को पानी और ना ही धूप से बचने को छत..कानोता राजकीय महाविद्यालय में बेहाली की हद!

महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम, शिक्षकों की कमी से नहीं लग पा रही नियमित कक्षाएं, अब छात्रों में भारी आक्रोश, प्राचार्य को दिया व्यवस्था सुधार के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम 


जयपुर। राजकीय महाविद्यालय कानोता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, कॉलेज इकाई द्वारा महाविद्यालय में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय‌ के प्राचार्य के नाम  महाविद्यालय में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सह आचार्य डॉ. प्रियंका मीणा को सौंपा गया। जिसमें एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधि दिलखुश प्रजापत द्वारा बताया गया। विद्यार्थियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार महाविद्यालय मे कालांश के समय कक्षा कक्षों के ताले लगा दिए जाते हैं, जिससे छात्र छात्राएं इस भीषण गर्मी में धूप में बाहर बैठने को मजबूर है। बाहर कोई छायादार बैठने का स्थान भी नहीं है। धूप में खड़े रहने के कारण छात्र छात्रों की तबियत खराब हो रही है। अनेक छात्र-छात्राएं गर्मी के कारण चक्कर खाकर भी गिर जाते है। अत्यधिक धूप और गर्मी से छात्रों को मौसमी बीमारी, चर्म रोग, जी मिचलाना, लू लगने जैसे रोग हो रहे है। ऐसे में तुरंत कक्षा कक्ष खोले जाए, जो परीक्षा के नाम पर बंद किए गए है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए इतिहास और अर्थशास्त्र विषय के शिक्षकों की कमी है। जिससे इन विषयों की कक्षाएं नहीं लग पा रही है। आगामी दिनों में मध्यकालीन सत्र की परीक्षा है। जिससे छात्रों के शिक्षण कार्य में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और पढ़ाई बाधित हो रही है। इसलिए तुरंत विषय के प्राध्यापकों की व्यवस्था की जाएं ताकि विषयों की नियमित पढ़ाई हो सके।
यहां तक कि महाविद्यालय में पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं जब पीने के पानी के लिए बाहर सडक़ों पर जाते है, वहां दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। पूर्व में वाहनों की चपेट में आकर अनेक छात्र चोटिल हो चुके हैं। इसलिए अविलंब पीने के पानी के लिए टंकी के साफ पानी के साथ वाटर कूलर की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही मांग की गई है कि छात्राओं के लिए पृथक शौचालय बनाया जाए और जो सुविधाएं महाविद्यालय में बनी हुए है, उन पर कॉलेज प्रशासन द्वारा जो ताला लगाया गया है उसे खोला जाए।


कॉलेज प्रशासन को पहले भी कई बार करवाया अवगत, लेकिन नहीं हुआ कोई सुधार
छात्रों ने इन विषयों पर पहले भी कॉलेज प्रशासन को कई बार अवगत करवाया है लेकिन इन व्यवस्थाओं में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन इन विषयों पर मौन साधे हुए है। इस मौके पर एबीवीपी जिला संयोजक राहुल तंवर प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाएं जैसे कक्षा -कक्ष, पानी शिक्षकों की कमी इत्यादि समस्याओं का समाधान कॉलेज प्रशासन  करता है। इसमें पीने का पानी, नियमित कक्षाओं का संचालन, बैठने के लिए छायादार स्थान का होना विद्यार्थियों का अधिकार है। इस विरोध प्रदर्शन में  विष्णु जांगिड़ कॉलेज इकाई अध्यक्ष, करण, विजय रामलाल, दिलखुश बैरवा मीडिया संयोजक सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।