रंग लाया ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ अभियान.. जयपुर पुलिस ने लौटाए चोरी और गुम हुए मोबाइल.. लोगों ने कहा-‘उम्मीद खो बैठे थे, धन्यवाद पुलिस’!


पुलिस ने करोड़ों की कीमत के 533 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए, गुम हो चुके मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे, 


जयपुर। पुलिस ने चोरी के और खोए हुए 533 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं, इनकी कीमत करोड़ों में है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के निर्देश पर एडीसीपी पारस जैन के नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए यह फोन बरामद किए थे। शुक्रवार को यह सभी फोन मालिकों को लौटाए गए। जिन लोगों ने फोन पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, उन्हें जब फोन वापस मिले तो उनके चेहरे खिल गए. सभी ने जयपुर पुलिस को धन्यवाद कहा। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के अनुसार जयपुर शहर में कई लोगों ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीडि़तों को उनके मोबाइल फोन वापस दिलवाने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई। जिला स्पेशल टीम साउथ की तकनीकी शाखा को गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया गया। जयपुर साउथ पुलिस ने सभी थानों की ओर से तकनीकी शाखा से सहयोग प्राप्त करते हुए विशेष अभियान ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ के तहत मोबाइल ट्रेस करने का कार्य किया। 
पिछले वर्षों में गुम हुए 533 मोबाइलों को सर्च करने के लिए डीसीपी साउथ के निर्देशन में तकनीकी शाखा और साउथ जिले के सभी थानों की टीमों का गठन किया गया। पुलिस की स्पेशल टीमों की ओर से गुमशुदा मोबाइलों को मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों और सीईआईआर पोर्टल से तकनीकी सूचना प्राप्त करके प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करके बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने कहा सीईआईआर पोर्टल पर अगर लोग शिकायत करेंगे तो वहां से ऐसे सामान की रिकवरी हो सकती है। 

बताई व्यथा: मां के ऑपरेशन के आए थे जयपुर, बाइक सवारों ने छीन लिया था फोन
चित्तौडग़ढ़ के अजय तिवारी अपनी मां के ऑपरेशन के लिए जयपुर आए थे। बस स्टैंड के पास उनका फोन 2 बाइक सवार ने छीन लिया। इतनी जल्दी सब कुछ हुआ कि वे कुछ समझ नहीं पाए। बाद में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि उन्होंने अपने फोन को वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन गुरुवार को उन्हें जयपुर पुलिस ने फोन कर उन्हें अपना फोन लेकर जाने को कहा। वे कहते हैं कि मुझे सिर्फ मेरा फोन नहीं मिला बल्कि दिवाली का गिफ्ट मिल गया। चोरी हुए फोन को पाने वाले एक अन्य शख्स ने बताया कि 8 महीने पहले चोरी हुआ था। वे अपने ऑफिस से घर की तरफ जा रही थीं तभी उनके पापा का कॉल आया, जैसे ही उन्होंने फोन निकाला। बाइक सवार युवक उनका फोन छीन कर भाग गए। 

जयपुर पुलिस की इस टीम की रही विशेष भूमिका
मोबाइल फोन बरामद करने में तकनीकी शाखा साउथ के हेड कांस्टेबल राम सिंह और लोकेश कुमार की अहम भूमिका रही है। बरामदशुदा मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के थे। शुक्रवार को लोगों के मोबाइल फोन वापस उन्हें लौटाए गए। अपने गुम हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरो पर खुशी दिखाई दी।