जिला प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में ली अधिकारियों की बैठक, अधिकारियों को सडक़ों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के दिये निर्देश, प्रभारी मंत्री ने की बजट घोषणाओं एवं सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
जयपुर/ दूदू। जयपुर में अतिवृष्टि के चलते जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण में काफी नुकसान हुआ है। सरकार जल्द ही नुकसान का सर्वे करवा कर प्रभावितों तक मदद पहुंचाएगी। जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाकर आमजन को जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। साथ ही अतिवष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों का पुनर्निमाण एवं गुवत्तापूर्ण मरम्मत करवाई जाएगी। यह कहना है जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का।
पटेल ने यह बात बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार कार्ययोजना एवं कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है यही कारण है कि जयपुर जिले से संबंधित अधिकांश बजट घोषणाओं के लिए भू आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। सभी विभागों द्वारा बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जा की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।
जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सरल और सुगम बनाने के लिए तैयार होगी कार्ययोजना
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को और भी सरल एवं सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारी एक्शन प्लान तैयार करेंगे। राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द योजना बनाकर ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने की शिरकत
बैठक में प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रीति चन्द्रा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रुकमणी रियार, जयपुर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा, जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रीति चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दूदू) गोपाल परिहार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) विनीता शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अल्का विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजकुमार कस्वां सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।