68वीं जिला स्तरीय मा./उ.मा. विद्यालयी छात्रा 17/19 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, फाइनल में जीते सैनिक स्कूल और फैलोशिप, संस्थान निदेशक श्रवण कुमार दांतेल ने किया विजेताओं को सम्मानित
जयपुर। शारदा चिल्ड्रन एकेडमी सीसे स्कूल धानक्या झोटवाड़ा में 68वीं जिला स्तरीय मा./उ.मा. विद्यालयी छात्रा 17/19 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष ओलंपिक एसोसियशन हीरानन्द कटारिया, आरएएस कमला पूनिया रहे। समारोह विशिष्ठ अतिथि बीईओ झोटवाड़ा बीना खत्री, मातादीन मीणा (पर्यवेक्षक), प्रधानाचार्य धानक्या भावना महला एवं शारदा चिल्ट्रन एकेडमी के निदेशक श्रवण कुमार दांतेल की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर टीम प्रभारी एवं निर्णायक मण्डल विभा शर्मा, माया जोशी, चेतना भट्ट, रंजना सिंह, कृष्णा कुमावत, बद्रीनारायण यादव, लालचन्द, प्रभातीलाल, रजनीश कुमार, सुरज्ञान मण्डीवाल (अध्यापक), राकेश कुमार टेलर (पंचायत शिक्षक), स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल चौधरी, शारीरिक शिक्षक सुभाष चन्द्र टेलर, नन्दन बाला डूडी, तेजपाल कुलरिया, हरिकिशन गोरा, गोपाललाल दादरवाल, सुवाराम दादरवाल, प्रतियोगिता के भामाशाह दुल्ला राम दादरवाल, श्योनाथ गोरा, हेमाराम गोरा, हरपाल गोरा, बाबूलाल गोरा, कानाराम निठारवाल, लक्ष्मण पूनिया, रामेश्वर लाल गुर्जर, नंदकिशोर शर्मा, कुंजबिहारी शर्मा, ममता शर्मा, हिमांशु, नीरू वर्मा, रेखा यादव, संतोष कुमार, रामेश्वरी देवी, संतोष देवी आदि गणमान्य लोग प्रतियोगिता समापन अवसर पर उपस्थित रहे।
17 वर्ष आयु वर्ग में सैनिक स्कूल और 19 वर्ष में फैलोशिप स्कूल ने जीता खिताब
प्रतियोगिता के समापन समारोह से पहले 17 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल महात्मा गांधी सरकारी स्कूल रणजीतपुरा एवं सैनिक पब्लिक स्कूल किशनपुरा के मध्य हुआ जिसमें सैनिक स्कूल विजेता रही। इसके साथ ही 19 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल का फाइनल फैलोशिप स्कूल बडके बालाजी एवं महात्मा गांधी सरकारी स्कूल रणजीतपुरा के मध्य हुआ जिसमें फेलोशिप स्कूल विजेता रही। निदेशक श्रवण कुमार दांतेल ने विजेता-उपविजेता, निर्णायक मंडल, प्रतिनियुक्त कार्मिकों एवं भामाशाहों को स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।