जोबनेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, जयपुर के द्वारा विधि द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें फ्री यूनिक लॉ क्लासेज श्रीगंगानगर का विधि द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस संस्थान में अध्यनरत विद्यार्थियों में से नेहा मितल ने 66.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा आचंल नारंग ने 64.44 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान और सोनाल ने 64.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिररिक्त पुलकित 63.77, सिमरन रानी 63, मिलन अरोड़ा 63.66, समयंक बिश्नोई 61, समीर 61.66, सलाउद्दीन 60 प्रतिशत समेत पवन, रतन मोदी, मनीष, इरशाद जशप्रित कौर, राजीव, मेहता विरक्षाबेन अशोक कुमार, सोनी बानु शेख, और वर्षा शर्मा़ समेत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के निदेशक डॉ. धर्मवीर सिंह बसेर को दिया और कहा कि परीक्षा की तैयारी पूर्ण गुणवता के साथ करवाई गई और जो अध्ययन अध्यापन का वातावरण उपलब्ध करवाया उसी के बल पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाने में सक्षम बने हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. बसेर ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा की हमारा उद्देश्य विधि के छात्रा-छात्राओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा प्रदान करना है। इंस्टिट्यूट की सफलता के लिए डॉ. राज कुमार डाबला, डॉ. इंदिरा लूना,उतम सिह, गौरव शर्मा, एडवोकेट मुनेश कुमारी, एडवोकेट नैना गुप्ता, एडवोकेट प्रवीन गोयल, रेखा रानी खन्ना, हरशिखासिंह, अरमान, सक्षम कुमार, हर्षिता, मनीषा, संदीप तनानीया, सबइंस्पेक्टर जरनेल सिंह (आरपीएफ)और मोनिका आदि ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।