जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का 7 दिनों में निस्तारण करने के दिए निर्देश
दूदू। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में हुआ। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय विभागों के ई-फाइल के औसत निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण तथा उप मुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र व जनसुनवाई लंबित प्रकरणों तथा विभागीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का 7 दिनों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी विभागों द्वारा ई-फाइल निस्तारण के औसत समय में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को संतुष्ट किया जाए जिससे कि परिवादों के समाधान की गुणवत्ता सुनिश्चित की सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को उप मुख्यमंत्री जनसुविधा केंद्र व जनसुनवाई से संबंधित लंबित प्रकरणों का भी त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय विभागों की प्रगति की समीक्षा की और विभागीय कार्यों व योजनाओं की स्थिति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रेणु तंवर, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता डीके गर्ग, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी वर्मा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. एनआर शर्मा, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामा राम, जिला परिवीक्षा अधिकारी हेमलता बासनवाल, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार रोहित जैन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।