रींगस कस्बे में नाग पंचमी के उपलक्ष पर वार्ड नम्बर 33 में स्थित तेजाजी महाराज मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ मंदिर पुजारी ओम प्रकाश कुमावत ने बताया शुक्रवार को ढाणी घोडेला वाली से तेजाजी महाराज मोतीराम,मुंगाराम घोडेला के नेतृत्व में झांकी निकाली गई गई झांकी घोडेला वाली ढाणी से शुरू हो कर आजाद चौक, अस्पताल चौराहा होते हुए तेजाजी महाराज मंदिर में पहुंची जहां भक्तों ने तेजाजी महाराज से अपनी मनौतिया होने की प्रार्थना की जिसके बाद महा आरती के बाद पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया इस दौरान पार्षद लोकेश कुमावत मोतीलाल कुमावत अमित कुमावत तेजा युवा मंडल अध्यक्ष मूलचंद कुमावत ओम प्रकाश मोहन लाल बनवारी लाल दीपक रोशन संदीप ने अपनी सेवाएं दी
इसी प्रकार सिमारला जागीर गांव में पंचपीर बाबा के मंदिर में शुक्रवार को सवामणी का आयोजन हुआ श्रद्धालुओं ने पंचपीर बाबा के जयकारे लगाकर सवामणी में दाल चुरमा की प्रसादी ग्रहण की सुबह से ही श्रद्धालु प्रसादी तैयार करने में जुट गए सुबह दस बजे विधि विधान से पंडित रामकरण शर्मा ने पंचपीर बाबा की पूजा अर्चना की और प्रसादी का भोग लगाया कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के प्रतिनिधि अजय सिंह खर्रा व दूर-दराज से आये श्रद्धालुओ ने पंचपीर बाबा की आरती कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी पुजा सम्पूर्ण होने के बाद सुबह 11 बजे प्रसाद वितरण किया
इस मौके पर जाट महासभा के उपा अध्यक्ष शेर सिंह कुड़ी सुवालाल महरिया राजेश हरितवाल भागीरथ कुड़ी हरनाथ कुड़ी हरदेव कुड़ी रामकिशोर कुड़ी रिछपाल बिजारणियां कजोड़मल कुड़ी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे