प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मिली सौगात..मुण्डियारामसर में ‘लाभांवितों ने किया गृहप्रवेश’!

ग्राम पंचायत मुण्डियारामसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 निर्मित आवासों में गृहप्रवेश; 6 नई योजनाएं स्वीकृत


जयपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) में प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेश समारोह ग्राम पंचायत मुण्डियारामसर पंचायत समिति झोटवाड़ा में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 निर्मित आवासों में गृहप्रवेश किया गया एवं 6 नई आवास स्वीकृतियां जारी की गई। कार्यक्रम में स्वच्छता के जागरुकता के लिए श्रमदान-महादान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुण्डियारामसर के मुख्य बाजार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साफ-सफाई की गई। 
इस अवसर पर प्रधान रामनारायण झाझड़ा, अति. मुख्य विकास अधिेारी सुप्यार कपूरिया, तहसीलदार अजीत जानू, मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल यादव, पंस सदस्य मोहन रोलानिया, मदन बूरी, सरपंच भूरी देवी, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र चौधरी, वार्ड पंच मोहित पालीवाल, हनुमान, सहायक विकास अधिकारी राजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेश शर्मा, सीताराम, अनीश शर्मा, आलोक आर्यन, राजेश चौधरी, कनिष्ठ सहायक संतोष शर्मा, सुनीता कुमावत एवं राधेश्याम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। 


 

Most Read