कालवाड़ रोड, हाथोज स्तिथ कृषिव खंडाका अस्पताल में आज स्वस्थ मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया

जयपुर: कालवाड़ रोड, हाथोज स्तिथ कृषिव खंडाका अस्पताल में आज स्वस्थ मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया और इस अभियान के पोस्टर का विमोचन जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा, महापौर जयपुर ग्रेटर श्रीमती सौम्या गुर्जर, लेखक व बैंकर श्रीमती शिखी शर्मा, महिला चिकित्सालय की मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डॉ. आशा वर्मा, डॉ. प्रेमलता मित्तल (प्राचार्या एवं एचओडी, ओब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, महिला चिकित्सालय), डॉ. लीला व्यास, अर्चना शर्मा (पार्षद), नसरीन बानो (पार्षद), डॉ. चित्रा महेश्वरी, श्रीमती वंदना ,मधु शर्मा (पूर्व जिला प्रमुख), कुसुम (गायत्री समाज), अनुराधा शर्मा (निदेशक, लाडो फाउंडेशन), रेखा यादव (चेयरमैन) द्वारा किया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ के जी कुमावत द्वारा अभियान की जानकारी उपस्थित महिलाओ को दी गई और बताया कि अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सर्वोत्तम एवं निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है महिलाओं को इस अभियान के तहत निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क सोनोग्राफी, निःशुल्क स्तनपान भोजन योग इत्यादि के संबंध में परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध होगी जिससे सभी गर्भवती महिलाओं को उच्च स्तरीय चिकित्सीय परामर्श व सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में डॉ के जी कुमावत, डॉ शिवानी कुमावत, श्रीमती अंजू अजित चोपड़ा, श्रीमती सुमन राजेन्द्र कुमावत, डॉ कीर्तिका सिंह, डॉ मेघा, डॉ दीपिका द्वारा सभी अतिथियों का माला व शॉल के साथ स्वागत किया गया। सभी अतिथियों द्वारा अपने अभिभाषण में कृषिव खंडाका अस्पताल के इस अभियान की प्रसंशा की तथा कहा गया कि यह अभियान गर्भवती महिलाओं  तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की तरफ से उपहार प्रदान किये गए। अस्पताल प्रशासन की ओर से अजित चोपड़ा, एस एन कुमावत, तथा राजेन्द्र कुमावत ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।