फुलेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।  दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला ठेकेदार गिरफ्तार।

मारपीट के मामले में 2 माह से फरार दो जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

फुलेरा ।  फुलेरा पुलिस ने दलित समाज की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार चल रहे ठेकेदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की,वहीं दो महीने से फरार चल रहे दलित से मारपीट करने वाले दो जनों को पुलिस ने धर दबोचा। थानाप्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 17 मई 24 को परिवादिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपने भाई के घर रहती है वहां मजदूरी का कार्य कर रही है व राजकुमार प्रजापति उर्फ राजू ठेकेदार निवासी ढाणी बोराज के कंस्ट्रक्शन में बेलदारी का काम कर करती है जो की 10 मई 24 को दोपहर 1:30 बजे लंच समय में ठेकेदार ने कहा कि मुझे दूसरी साइट पर जाना है चल मैं छोड़ देता हूं उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया,थोड़ी दूर जाकर सुनसान जगह पर मुझे उतार कर मेरे साथ जबरदस्त बलात्कार किया आदि रिपोर्ट पर प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज कर जांच अधिकारी सांभरलेक सीओ के जिम्मे करआरोपी की तलाश शुरू की गई आरोपी राजकुमार उर्फ राजूठेकेदार पुत्र रामस्वरूप जाति प्रजापत 48 वर्ष निवासी ढाणी बोराज थाना जोबनेर जो 2 माह से फरार चल रहा था आरोपी को गिरफ्तारी के लिए मुखबरी आसूचना व साइबरसेल के भरसक प्रयास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

इसी प्रकार 26 अप्रैल 24 को परिवादी ने एक रिपोर्ट थाने पर पेश कर बताया कि शाम 5:45 पर उसके साथी के साथ इशा पेट्रोल पंप पर रोजमर्रा की तरह काम पर थे इसी समय एक कर में चार-पांच लड़के पंप पर आए और ₹500 का पेट्रोल डलवा कर रुपए देने से मना कर दिया और धमकी दी गई की अंजाम अच्छा नहीं होगा और पुनः पैसे मांगने पर उन्होंने किसी से रुपए डलवा दिए हमने ऑनलाइन पैसे का स्क्रीनशॉट दिखाने को कहा तो उन्होंने वापस धमकी दी और दूसरी गाड़ी बुलाकर हम दोनों को पीटा इसके बाद हमारा मोबाइल तोड़ा गया व हमारे जेब में पड़े 20 से ₹25000 निकाल के और अपनी गाड़ी से लोहे की रोड निकाल कर डराया गया इस प्रकार बिना वजह 10 12 लोगों ने मिलकर हमें पिटा और धमकी देते हुए अपने आप को रामसागर का बताया आदि रिपोर्ट दर्ज कराई गई इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एससी एसटी का मामला दर्ज कर जांच सांभर सीओ को सोपी, आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहे हैं जिनको थाना पुलिस की टीम गठित कर अलग-अलग स्थान पर दबीश दीगई,आरोपी मुकेश पुत्र भंवरलाल गुर्जर 25 वर्ष निवासी पादुंकला थाना मोजमाबाद तथा दूसरा भागचंद पुत्र लालाराम गुर्जर निवासी रामसागर नरेना को गिरफ्तार किया गया।

(दामोदर कुमावत)