अजयराजपुरा में पीएचसी, बगरू में एईएन पीएचईडी कार्यालय और प्रतापनगर में बनेगा खेल स्टेडियम, डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा-मुख्यमंत्री ने रखा बगरू विधानसभा का विशेष ध्यान
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट 2025 पर हुए वाद विवाद के उपरांत बजट घोषणाओं के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के लिए विभिन्न घोषणाएं की। इस क्रम में बगरू विधानसभा क्षेत्र को भी कई सौगातें मिलीं। बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने बताया कि उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप अजयराजपुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन तथा बगरू में नवीन सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय की स्थापना की घोषणा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्र को अनुग्रहित किया है। साथ ही प्रतापनगर में नए खेल स्टेडियम की सौगात पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की है।
विधायक ने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार राजस्थान के उत्थान एवं समृद्धि के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि बजट में हर उस बात का ध्यान रखा गया है, जिसकी जनता को आवश्यकता है। विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि जन-जन की आशाओं की यह पूर्ति डबल इंजन की सरकार में ही संभव है एवं मुख्यमंत्री ने बजट में बगरू विधानसभा का विशेष ध्यान रखा है । इन बजट घोषणाओं के लिए क्षेत्र के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।