दांतारामगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) दांतारामगढ़ ने पक्षियों के परिण्डे लगाए। उप शाखा दांतारामगढ़ अध्यक्ष अध्यापक प्रहलाद ढकरवाल खातीवास ने बताया कि "सामाजिक सरोकार एवं प्रकृति संरक्षण" की पहल के अन्तर्गत बेजुबान पक्षियों के पानी डालने के परिण्डे लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम श्री राउमावि दांता से भामाशाह आनन्द कुमार मूण्ड (चौधरी ग्रीन राजस्थान फार्मिंग डाकीपुरा), प्रभू सिंह (प्रधान प्रतिनिधि), कैलाश रावौरिया(उपाध्यक्ष नपा दांता), केशर सिंह खीचड़ (से.नि.CBEO), श्याम सुंदर स्वामी के मुख्य आतिथ्य एवम संगठन के कर्मठ कार्यकताओं द्वारा किया गया। इस सुअवसर पर संगठन के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने समस्त पंचायत समिति दांतारामगढ़ के विद्यालयों में परिण्डे लगानें का संकल्प लिया गया।
: