धौलपुर में एसपी द्वारा परिवहन निरीक्षकों को अवैध हिरासत में लिए जाने के बाद से जारी था गतिरोध, उपमुख्यमंत्री बैरवा के साथ वार्ता के बाद मिला मांगों को पूरा करने का आश्वासन
गृह विभाग द्वारा 12 फरवरी तक जारी किए जाएंगे आदेश, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने सहयोग और समर्थन के लिए जताया आभार
जयपुर। धौलपुर में परिवहन निरीक्षकों की अवैध हिरासत के प्रकरण के बाद प्रदेशभर के परिवहन निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर रखा था। लेकिन, अब उपमुख्यमंत्री बैरवा से वार्ता के बाद परिवहन निरीक्षकों ने हड़ताल वापिस लेने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों के संबंध में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सकारात्मक वार्ता के बाद राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के पदाधिकारियों के साथ 8 सूत्रीय संशोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर विस्तृत चर्चा उपरांत 6 मांगों के सम्बंध में अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर एक माह में पूर्ण करने का वादा किया गया। इसके साथ ही गृह विभाग से संबंधित बिंदुओं जो कि धौलपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई निरीक्षकों की अवैध हिरासत जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने से संबंधित है, में बुधवार 12 फरवरी तक गृह विभाग से आदेश जारी करवाने का वादा किया गया। इस पर राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने कार्य बहिष्कार को 12 फरवार तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।
इस वार्ता में राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचरण मीणा, महासचिव अनिल बसवाल, प्रांतीय समन्वयक रणधीर सिंह जौहर, कार्यकारी सदस्य रोबिन सिंह, राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के अध्यक्ष सतीश चौधरी, महासचिव ज्ञानदेव विश्वकर्मा, आरटीओ पाली अर्जुन सिंह, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राज सिंह चौधरी उपस्थित रहे। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने इस कार्य बहिष्कार में शामिल होने के लिए परिवहन सेवा परिषद के अध्यक्ष सतीश चौधरी, महासचिव ज्ञानदेव विश्वकर्मा, आरटीओ पाली अर्जुन सिंह, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राज सिंह चौधरी तथा इस में नैतिक समर्थन देने वाले राजस्थान आबकारी सेवा संघ, राजस्थान परिवहन सूचना सहायक संगठन, राजस्थान वाणिज्यिक अधिकारी संघ, राजस्थान पंजीयन मुद्रांक संघ, राजस्थान खनिज अधिकारी संघ, राजस्थान बस ऑपरेटर एसोसिएशन, राजस्थान बस ऑपरेटर सोसाइटी, मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन, राजस्थान यातायात सलाहकार संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस सकारात्मक वार्ता के लिए राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने उप मुख्यमंत्री महोदय डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उनके द्वारा इस संबंध में दिखाई गई गम्भीरता, संवेदनशीलता तथा सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।