भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों पर बेनीवाल का तंज..

गठबंधन को लेकर बोले हनुमान बेनीवाल..कांग्रेस पार्टी तो मेरे आगे-पीछे घूम रही है!

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कहा- मैं नहीं खींवसर की जनता लड़ रही है चुनाव, जनता गठबंधन के लिए तैयार होगी तो किया जाएगा विचार 

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके आगे-पीछे गठबंधन को लेकर घूम रही है, लेकिन यह खींवसर की जनता है जो निर्णय लेगी। रविवार को मुंदियाड़-संखवास गांव के मध्य गोईडा नाडा पर स्थित लहरी नाथ महाराज की जीवन समाधि पर पहुंचकर बेनीवाल ने देवाशीष समाज के सामाजिक सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने मंच से कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, यह चुनाव खींवसर की जनता लड़ रही है। अगर खींवसर की जनता गठबंधन के लिए तैयार होगी, तो उस पर विचार किया जाएगा। बेनीवाल ने 2013 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और देवासी समाज ने उन्हें समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि 2003 से लेकर 2023 तक, मैं हर समाज के लिए चुनाव लड़ता रहा हूं। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को भी याद किया, जिन्हें छह बार जीत दिलाई गई थी। गौरतलब है कि नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। भाजपा ने एक बार फिर अपने पुराने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इस बार हनुमान बेनीवाल और भाजपा के रेवंतराम डांगा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

 
बेनीवाल ने कहा-वोटों की संख्या पर विश्वास, पार्टी सिंबल का भी है महत्व

अपने पिछले चुनावी अनुभव को साझा करते हुए बेनीवाल ने कहा कि उनकी 2000 वोटों की लीड का मुख्य कारण यह था कि वे देश के लिए लगातार लड़ते रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार देवासी समाज ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे 2000 की लीड को 30,000 पार पहुंचाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने जब भी किसी अन्य पार्टी का सिंबल लेकर लोगों के बीच पहुंचे, उन्होंने केवल उन्हें ही देखा और वोट दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपने हमेशा हनुमान बेनीवाल को देखकर अपने वोट दिए।
 
भारतीय जनता पार्टी पर बेनीवाल ने बोला हमला, बोले-मेरे स्कूल से ली ीै ट्रेनिंग

हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से दुखी है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ अपनी बात रखते हुए कहा कि वही आदमी, जो मेरी स्कूल से ट्रेनिंग लेकर गया, आज मेरे सामने चुनाव लड़ रहा है। बेनीवाल ने अपने संबोधन में राईका बाग जंक्शन का भी जिक्र किया, जहां जोधपुर के बड़े नेताओं ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि अगर सडक़ पर बैठना पड़े, तो बैठूंगा, लेकिन सरकार को झुकाऊंगा।