बेगस बना बॉक्सिंग का नया गढ़..गांव की बेटियों ने रच दिया इतिहास

राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में निधि और मानसी ने जीते दो रजक पदक, गांव में छाई खुशी की लहर, कोच बॉक्सर विमलेश कुमार वर्मा की कड़ी मेहनत रंग लाई

जयपुर। हाल ही में जोधपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बेगस की बेटियों निधि यादव और मानसी यादव ने इतिहास रचते हुए दो रजत पदक जीते जिससे गांव में खुशी की लहर छा गई है। राज्य स्तर पर रजत पदक जीतने पर गांव के आदर्श इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन राम भजन यादव, डायरेक्टर रामधन यादव, सरपंच देवनारायण वर्मा, उप प्रधान मीरा देवी यादव, विधायक प्रतिनिधि शंकर लाल शर्मा, जोबनेर प्रधान शैतान सिंह मेहरड़ा, आई दान का बास सरपंच यतीश वर्मा, पूर्व सरपंच कमल कांत मीना, रामजीलाल खटाना, कमलेश कुमार वर्मा, जीतेन्द्र स्वामी, सुरेश वर्मा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजाराम गुर्जर, शारीरिक शिक्षक मुकेश गुर्जर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक कबड्डी कोच सुरेंद्र सिंह चौधरी, श्री बालाजी कॉलेज निदेशक रामफूल यादव, पवन बल, दिलीप सिंह बन्ना और समस्त ग्रामवासियों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी। कोच बॉक्सर विमलेश कुमार वर्मा की कड़ी मेहनत के द्वारा यह संभव हो पाया। वर्मा ने बताया कि सत्र 2024 में गांव के 13 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर अपना चयन करवाया था। 2023 में भी 10 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर अपना चयन करवाया था।