गैरमुमकिन रास्ते में जबरन डेयरी लगाने का प्रयास, विरोध में उतरे ग्रामीण

ग्राम पंचायत पीथावास के राजस्व ग्राम लालचन्दपुरा का मामला, फर्जी एनओसी से जेडीए के नाम गैरमुमकिन रास्ते पर लगाई जा रही डेयरी, मौके पर तनाव के हालात


जयपुर। ग्राम पंचायत पीथावास में दबंगों द्वारा जबरन गैर मुमकिन रास्ते पर डेयरी खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में जबर्दस्त आका्रश्ेा है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है। ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत पीथावास के राजस्व ग्राम लालचन्दपुरा के पिपली बस स्टैंड स्थित जो गैर मामुकिन रास्ता है वह जेडीए के नाम से है और इसकी चौडाई 75 मीटर है। इस रास्ते पर डामर एवं टायलों की पक्की सडक़ बनी हुई है और घुमावदार रास्ता होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। इसी मोड़ के ऊपर दबंग विशाल यादव जबरन अवैध पंचायत एनओसी का हवाला देकर बताकर अवैध तरीके से सरस डेयरी का बूथ इस जगह पर रखने आतुर है। इससे समस्त ग्राम वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में मौके पर तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस जगह पर किसी भी तरीके से विवाद नहीं हो और गांव वालो को राहत महसूस हो इसलिए इस डयरी बूथ को नहीं लगना चाहिए। ग्रामीणों के अनुसार उस डयरी बूथ के उपर 11 हजार केवी की लाईन है जिससे दुघर्टना का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में जनहित को देखते हुए इस डेयरी बूथ को तत्काल हटाया जाना चाहिए।