रात्रि के समय सुनसान सड़को पर पैदल चलते राहगिरों को मोबाईल फोन लूट कर ले जाने वाली गैंग का खुलास, गैंग के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर: बगरू थाना पुलिस ने राहगीर से मोबाइल लूटने वालों गैंग का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ने बताया कि 11 फरवरी को परिवादी  विजय शंकर यादव पुरे जबर पोस्ट अब्दूला बहारपुर पुलिस थाना सुकलबजार जिला अमेटी (उतर प्रदेश) हाल ऐडवान्स ऐग्रो फैक्ट्री बगरू रिको पुलिस थाना बगरू ने एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी शाम के समय ऐडवान्स ऐग्रो फैक्ट्री बगरू रिको में काम करके बाहर आया और फोन पर बात करता हुआ  पैदल जा रहा था। तभी एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति आये और मेरा मोबाईल फोन छीनकर भगा ले गया। वह मोटर साईकिल हिरो स्पलेन्ड प्लस थी। मेरे मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी जिसको छीन कर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बगरू  हेमेन्द्र शर्मा के पर्यवेक्षण व बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना बगरू पर अंजनी कुमार हैड कानि, नानगराम कानि, रामेश्वर कानि, हंसाराम कानि, मुकेश कानि, रामपाल कानि की टीम गठित  कर मुखबीर की सुचना सी सी टी वी कैमरो व तकनीकि सहायता से 12 फरवरी को दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी निरूद्ध किया। गिरफ्तारशुदा अपराधियों से गठित टीम द्वारा गहन पुछताछ करने पर सामने बताया कि उक्त अपराधी गिरोह बनाकर लूट की वारदात करते है। अपराधियों ने अपने दोस्त पवन रैगर की मोटर साईकिल ले रखी है। जिसके नम्बर प्लेट हटाकर लूट की वारदात करते है। अपराधी रात के समय सूनसान जगह पर फैक्ट्रीयों में काम करने वाले बाहर के मजदूर काम करने के बाद जब फैक्ट्रीयों से अपने निवास स्थान पर पैदल पैदल जाते तो उनकी रैंकि करने के बाद में रात्री में लेट होने पर रास्ते में उनके पास से मोबाईल फोन छीन लेते है। रास्ते में पैदल राहगिरों के पास से मोबाईल फोन, लेकर भाग जाते हैं। अपराधी शराब पीने व मौज मस्ती के लिए इस प्रकार की वारदातो को अन्जाम देते हैं। अपराधियों से गहन पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस ने बन्टी रैगर पुत्र कालूराम जाति रैगर उम्र 23 साल निवासी गांव रैगरों को मोहल्ला सावडदा पुलिस थाना दूदू जयपुर हाल ठेके वाली गाली रिको रोड बगरू तथा सुमित प्रजापत पुत्र  रूपाराम कुम्हार उम्र 20 साल निवासी सावा की बगीची के पास बगरू रिको रोड बगरू को गिरफ्तार किया है साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।