ज्योति कलश की अलख जगाने फिर हुआ गांवो का दौरा

चौमूं ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में ज्योति कलश रथ यात्रा के लिए तहसील से जुड़े गांवो का जन संपर्क किया गया। जनसंपर्क प्रारंभ चौमू पुलिस थाना परिसर से प्रारंभ हुआ और विभिन्न गांवों के दौरे किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांवो के अंदर घर- घर और दुकानों पर जाकर पंपलेट्स बांटे। ग्रामवासियों की उपस्थिति में ज्योति कलश का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान टाकरड़ा ग्राम पंचायत में विनोद भात्रा व कालाडेरा ग्राम पंचायत में नागेंद्र सिंह शेखावत ,जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत में तरुण कुमार यादव व कानरपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच  महंत योगेश्वर दास एवं घिनोई ग्राम पंचायत में ओमप्रकाश भाकरिया, मंडा ग्राम पंचायत में कृष्णकांत जोशी , सांदरसर ग्राम पंचायत में अशोक यादव व मानसिंह शेखावत,कान सिंह शेखावत , आलीसर ग्राम पंचायतों में परिजन को रथयात्रा के भव्य स्वागत सम्मान की जिम्मेदारी दी गई। जन संपर्क के दौरान राजकुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह बीजावत, सावरमल अग्रवाल,रामबाबू सैन,सोहनलाल कुमावत, मालचंद बुनकर, रामबाबू सैन, हरीश कुमावत, रमेश राजपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।