खाजूवाला में 15 वर्षों बाद फिर से किया जाएगा श्रीरामलीला का मंचन, वृंद्धावन के कालाकारों द्वारा दी जाएगी प्रस्तुतियां।

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में इस बार वृंदावन के कलाकारों द्वारा भव्य श्रीरामलीला का मंचन किया जाएगा। इसी के साथ ही खाजूवाला में श्रीरामलीला के मंचन को लेकर प्रबुद्धजनों व युवाओं की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से खाजूवाला में एक बार फिर से श्रीरामलीला का मंचन करवाने को लेकर सहमति बनी तथा समिति का गठन भी किया गया।जिसमें अध्यक्ष वैद्य महावीर शर्मा को बनाया गया।

15 वर्ष पूर्व होता था ऐतिहासिक श्रीरामलीला का मंचन-
खाजूवाला में लगभग 15 वर्ष पूर्व ऐतिहासिक श्रीरामलीला का मंचन होता था। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। स्व.विशम्बर, महावीर वैद्य, हरफूल सिंह, समुद्र सिंह, चन्नीलाल चौधरी, श्याम राठी सहित गाँव के प्रबुद्ध व बुजूर्ग व्यक्तियों द्वारा स्थानीय कलाकारों के सहयोग से ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन किया जाता था। खाजूवाला की रामलीला देखने के लिए दूर दराज से महिलाएं, पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में आते थे। वहीं कई वर्षों से रामलीला का मंचन बन्द हो गया था। इसका रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया था तथा खाजूवाला में मीणा मार्केट में एक मैदान का नाम भी श्रीरामलीला मैदान रखा गया। जहां श्रीरामलीला का स्टेज बनाया गया तथा मंचन किया जाता था। इसी स्थान पर इस बार फिर से समिति का गठन कर श्रीरामलीला का ऐतिहासिक मंचन होगा। जिसको लेकर खाजूवाला मण्डी व आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी उत्साह भी है।

इस बार फिर से होगा ऐतिहासिक मंचन-
खाजूवाला मण्डी में इस बार फिर से ऐतिहासिक श्रीरामलीला मंचन का आयोजन किया गया है। जिसमें वृंद्धावन के 25 कलाकारों द्वारा श्रीराम भगवान के बाल्य काल से लेकर लंका दहन तथा श्रीराम भगवान के राज्यभिषेक का मंचन किया जाएगा। वहीं इस बार खाजूवाला के चक आबादियों से भी बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। खाजूवाला में पिछले 15 वर्षों से बन्द पड़ी रामलीला में कमेटी द्वारा नई जान फूँकने की तैयारी की जा रही है।

सौन्दर्यकरण का कार्य हुआ शुरू-
खाजूवाला के रामलीला मैदान स्थित रामलीला मंचन का प्लेटफार्म मैदान का सौंदर्य करण का कार्य जल्द ही किया जाएगा। बुधवार को नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, अधिशाषी अधिकारी कमलेश सिंह मेहरिया, कनिष्ठ अभियंता विकास ज्याणी सहित श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही जर्जर अवस्था में पड़े रामलीला मैदान व मंचन के स्थान के सौन्दर्यकरण की रूपरेखा बनाई। अधिशासी अधिकारी कमलेश सिंह मेहरिया ने बताया कि जल्द ही रामलीला मैदान व मंचन के स्थान का सुंदरीकरण का कार्य करवा दिया जाएगा। इसके बाद यहां रामलीला के मंचन का कार्य होगा।