करणसर। नवनिर्माण एवं पर्यावरण केंद्र केशा का बास एवं मरुधर केसरी फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान से पक्षियों के लिए गर्मियों में पानी पिलाने के लिए सार्वजनिक स्थल ग्राम पंचायत भैसावा में परिंडा लगाओ अभियान में परिंडे लगाए गए। मुख्य अतिथि लाडा देवी पूनिया सरपंच ग्राम पंचायत भैसावा ने कहा कि बेजुबान की सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। इस दौरान संस्था मंत्री हीरालाल शास्त्री, एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक किशनाराम सैनी, केसीआर राम किशोर शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर पूनिया, वैध मुकेश कुमार शर्मा, सीताराम कढ़वाल सहित अनेक लोगों ने परिंडे लगाए। महंत बनवारीलाल शर्मा ने प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया।