राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

दूदू। सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। अब यह अंतिम तिथि 31 दिसंबर कर दी गई है। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिश: जाकर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा में चयनित सभी 73000 परिवारों के कुल 284330 सदस्यों में से 255897 सदस्यों की ही ई- केवाईसी हुई है जो लगभग 90 प्रतिशत है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी करवाने से शेष रहे खाद्य सुरक्षा लाभार्थी भी शीघ्र ही ई- केवाईसी करा लें। 31 दिसंबर के बाद शेष रहे सदस्यों को खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा। 

Most Read