घर पहुंचने पर विजेता खिलाडिय़ों का जगह-जगह हुआ स्वागत और सम्मान, राष्ट्रीय आईस स्टॉक प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राजस्थान को दिलाए मेडल
जयपुर/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 11वीं राष्ट्रीय स्तरीय आइस स्टॉक प्रतियोगिता 1 व 2 फरवरी को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 22 से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजस्थान की टीम ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए गुलमर्ग में अपना परचम लहराया है। विजेता खिलाडिय़ों को जयपुर पहुंचने के बाद राजस्थान आइस स्टॉक एसोसिएशन की महासचिव साक्षी शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत सत्कार किया गया। साक्षी शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। साक्षी शर्मा बताया कि राजस्थान टीम ने 1 से 2 फरवरी को गुलमर्ग कश्मीर में हुए राष्ट्रीय आइस स्टॉक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में टीम टारगेट इवेंट में ब्रोंज पदक जीता। वही सीनियर महिला वर्ग में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रोंज पदक अपने नाम किए है। साथ ही जूनियर वर्ग में पुरुष वर्ग में 3 ब्रोंज पदक जीते। टीम कोच समीर शर्मा, टीम मैनेजर ओम प्रकाश चौधरी ने पूरे टूर्नामेंट में टीम का हौसला बढ़ाते हुए अंत तक टीम को विजयीं बनाने में सफल रहे। राजस्थान टीम ने यह पदक माइंस 5 डिग्री तापमान में खेल कर जीते हैं, जिनके लिए ठंड का सामना करना और पदक लाना बहुत ही गर्व की बात है। खिलाडिय़ों में रितिका सिंह, नंदिनी सिंधी, हर्षित बुनकर, सोनिया चौधरी, दिवांशु चौधरी, रोहित चौधरी, पीयूष शर्मा, मनीष कुमार भाटी, ऋषभ शर्मा, गजेंद्र चौधरी ने राजस्थान के लिए खेलकर मेडल प्राप्त किया। आपको बता दे कि इससे पूर्व में भी हुए राष्ट्रीय समर वेकेशन में राजस्थान को गोल्ड मेडल दिलाने में इस टीम की अहम भूमिका रही थी।