स्वामी प्रज्ञानंद जी ने बाबा श्याम के की दर्शन

सीकर। (विनोद धायल)द्वारका पश्चिम की शारदा पीठ एवम् बद्रिका की उत्तर पीठ जोशी मठ के नवनियुक्त जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानंद जी सरस्वती ने किए मंगलवार को हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर खाटू श्याम दर्शन किए और शंकराचार्य घोषित होने के बाद प्रथम बार खाटूश्यामजी आगमन पर श्याम दर्शन के पश्चात अपने अनुयायी,शिष्य वैद्य मालीराम सरोज,शिक्षक राजेंद्र सरोज, सुभाष तथा एडवोकेट भानूप्रकाश सरोज के निज निवास शांति कुंज,मंढा रोड पधारे पर मालीराम राजेंद्र सरोज के नेतृत्व में नगरपालिका चेयरमैन ममता देवी,सवामनी होटल निदेशक अंकित अग्रवाल,खाटू धाम व्यापार मंडल के मंत्री सोनू जोशी,होटल गोविंदम के निदेशक रविन्द्र सोनी,मंडल अध्यक्ष केदार जांगिड़,रामगोपाल रामुका,मुकेश हरनाथका,दिनेश शर्मा, नरेश मिश्रा,कैलाश मटोलिया,हैरम रामुका,अभिषेक स्वामी के साथ दर्जनभर महिलाएं सोना,संजू, रेणु,सोनम सरोज के साथ मंजू ,शांति देवी आदि मौजूद रही । राजेंद्र सरोज ने बताया कि स्वामी जगतगुरु शंकराचार्य के पद चरण जैसे ही हमारी कुटिया शांति कुंज पर पड़े भरपूर उत्साह के साथ सरोज परिवार द्वारा स्वामीजी का चरण पूजन, चरण वंदन और गुरू आराधना तथा आरती की गई । स्वामीजी का अंग वस्त्र और बाबा श्याम का मोमेंटो भेंट कर सरोज परिवार तथा उपस्थित सभी प्रतिष्ठित लोगों ने फूलमालाओं,प्रतीक चिन्ह और दुपट्टे पहनाकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया,स्वामी जगतगुरु शंकराचार्य का पांच मिनिट के आशीर्वचन में भारतीय संस्कृति, वेद,वेदांग और उपनिषद् की चर्चा रही । महाराज श्री ने अभिभूत होकर कहा कि वे खाटूश्यामजी पहले भी कई बार आए हैं लेकिन अब खाटूश्यामजी पहले वाला नही रहा अब तो यहां बाबा श्याम की कृपा बरस रही है । स्वामी जी आधे घंटे के अल्प प्रवास के बाद जयपुर आश्रम के लिए प्रस्थान कर गए । इस अवसर पर होटल कृष्णम के निदेशक प्रियांशु सरोज, सरोज परिवार के कृष्ण कौशल,प्रीति सरोज, माधव आदि भी उपस्थित रहे ।