समाज के समस्त मिडिकोज ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा, राज्यमंत्री ने दी कर्मचारियों व चिकित्सकों को मरीजों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने की प्रेरणा
जयपुर। कुमावत-प्रजापत समाज का द्वित्तीय मेडिको मीट एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह राजस्थानी ठाठ -बाठ रिसोर्ट में भव्य स्वरूप में आयोजित हुआ। इस मेडिको-मीट में राजस्थान के समस्त मिडिकोज उपस्थित हुए जिसमे चिकित्सक गण भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रह्लाद टांक ने समस्त मेडिकोज का दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रहलाद टांक ने मंच के माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान के चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों व चिकित्सकों को अपने-अपने वर्किंग स्थान पर बेहतरीन सेवाओं के माध्यम से मरीजों की व जरूरतमंद जनता की सेवा करने की प्रेरणा दी। साथ ही मृदु व्यवहार, मधुर वाणी के माध्यम से मरीजों के रोग निदान में अपना कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। टांक ने समाज के बालक-बालिकाओं को बेहतरीन शिक्षा दिलवाकर आगे विभिन्न क्षेत्रों में राजकीय सेवा में व सीविल सर्विसेस सेवा में जाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में डॉ.रतिराम, डॉ. धीरज वर्मा उपाधीक्षक कांवटिया हॉस्पिटल, डॉ. राकेश किरोड़ीवाल, डॉ. पंकज पोरवाल सर्जन, डॉ. बीएल कुमावत, डॉ. राधेश्याम कुमावत, डॉ. ओपी कुमावत, डॉ. बीएल कुमावत, डॉ. बीआर कुमावत, डॉ. जीएल कुमावत, डॉ. पवन कुमावत, डॉ. शिल्पा बालोदिया, डॉ. रेणु कुमावत, डॉ. राजेन्द्र कुम्हार, डॉ. राजेन्द्र प्रजापत, डीसीओ रामप्रसाद कुमावत फूड सेफ्टी ऑफिसर, नरेश चेजारा, रेडियो ग्राफर अनिल कुमावत, शिशु पाल, बंशीधर कुम्हार, सुभाष, ओमप्रकाश, राधेश्याम, पुरषोत्तम चेजारा, रामजीलाल कुमावत, राम किशोर, कोमल प्रजापत, लिक्ष्मा प्रजापत, फार्मासिस्ट कृष्ण गोपाल कुमावत, राजेन्द्र राजोरिया एवं संपूर्ण राजस्थान के चिकित्सा विभाग में कार्यरत विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी गणों ने प्रेरणा दायक प्रस्तुति भी दी। मंच संचालक प्रभुदयाल पिपलोदा ने समय-समय पर मनोरंजन व हास्य प्रस्तुतियां दी। राजस्थान के समस्त चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने भी मुख्य अतिथि को बेहतरीन सेवा का आश्वासन दिया और समारोह में आने पर आभार प्रकट किया। अंत में बंशीधर प्रजापत, हरफूल कुमावत (चेजारा ), शिशुपाल, बंशीधर, ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार पे सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।