टीम राजस्थान के स्वर्ण पदक जीत का जश्र..स्वागत में जयपुर ने बिछा दिए पलक पावड़े

झोली भर कर पदक जीत लाए हमारे खिलाड़ी, जूनियर टीम की गोल्डन जीत के हीरो रहे रोहित चौधरी, दिव्यांशु और सोनिया, राष्ट्रीय आइसस्टॉक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राजस्थान का बढ़ा मान

जयपुर। राष्ट्रीय आइस स्टॉक टूर्नामेंट में टीम राजस्थान ने कमाल का प्रदर्शन किया और कई पदक जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाया। राजस्थान की जूनियर टीम का इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने नेशनल गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया। राजस्थान की इस जूनियर टीम की ऐतिहासिक सफलता के हीरो रहे रोहित चौधरी, दिव्यांशु और सोनिया। इन खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को सोना दिलाया। जूनियर टीम ने टीम गेम इवेंट में महिला वर्ग और पुरुष वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग टीम में गजेन्द्र, गिर्राज, राजवीर, सोनिया, सिमरन, रूबी, प्रिंशा, तनीष, पीयूष, रोहित, दियांशु शामिल रहे। इसी के साथ ही  इंडिविजुअल इवेंट में रवि कुमार ने कांस्य पदक, ऋतिका (ट्रांस्जेंडर) ने  रजत पदक, सिमरन ने कांस्य पदक और सोनिया ने स्वर्ण पदक जीता। टीम का प्रदर्शन पिछली बार से काफी बेहतर रहा।
राजस्थान आइसस्टॉक स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महासचिव साक्षी शर्मा ने बताया कि राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय आइसस्टॉक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की सीनियर पुरुष टीम ने टीम गेम इवेंट में कांस्य पदक जीता जबकि सीनियर महिला टीम ने टीम टारगेट इवेंट में रजत पदक जीता। 

स्वर्ण पदक विजेता जूनियर टीम का घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
पदक विजेता टीमों का श्रीनगर से जयपुर वापिस आने पर शानदार स्वगत किया गया। साथ ही जयपुर रेलवे जंक्शन पर आइस स्टॉक फेडरेशन आफ राजस्थान की तरफ से सम्मान किया। सबसे अधिक उत्साह क्षेत्रवासियों में था जिन्होंने बगरू के बड के बालाजी, झांई और अजयराजपुरा में राहित चौधरी सहित पूरी टीम का भव्य स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में पदक विजेताओं के सम्मान के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। एनबीआई निदेशक रामजीलाल शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 

Most Read