33 कुण्डीय चण्डी महायज्ञ एवं पाटोत्सव महोत्सव शुरू..चौमूं में 5 दिन बहेगी भक्ति रस धार

श्री नंदपुरी आश्रम, जालिम सिंह का बास (सान्दरसर) चौमूं में पांच दिवसीय आयोजन शुरू, गुरु रविदत्त शर्मा हिमाचल वाले के सान्निध्य में निकली कलश यात्रा, 25 मई तक होंगे धार्मिक आयोजन

चौमूं। कहते हैं कि जब आस्था में पूर्ण विश्वास होता है तो ना गर्मी देखी जाती है और ना ही सर्दी ऐसा ही एक आस्था का केंद्र है श्री नंदपुरी आश्रम जहां इस भीषण गर्मी में भी आस्था के प्रति वहां के महाराज श्री व भक्तों का आध्यात्मिक परिचय देखा जा सकता है
 श्री नंदपुरी आश्रम, जालिम सिंह का बास चौमूं में पांच दिवसीय 33 कुण्डीय चण्डी महायज्ञ व 30वें मेले एवं पाटोत्सव महोत्सव की शुरूआत प्रायश्चित हवन, पंचांग पूजन एवं भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। यज्ञ में बैठे यजमान व समाज सेवी राजेश जाखड़ ने बताया कि शनिवार 25 मई तक चलने वाले इस पाटोत्सव महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में आज यानि 22 मई को देवार्चन पूजा, ग्रह स्थापना हवन किया जाएगा। साथ ही 23 मई को नित्यार्चन होगा एवं 25 मई को दोपहर सवा तीन बजे पूर्णाहुति होगी