43 पशुपालक किसानो का नौवा बैच क़ो व्यवसायिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

मालपुरा: केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के  तत्वाधान में सात राज्यों (राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवम तेलंगाना) के 43 पशुपालक किसानो (43 पुरुष) का नौवा बैच क़ो व्यवसायिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 21 मई, 2024 तक केड फाउंडेशन द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण उदयपुर मे ओर दो दिवसीय 20 से 21 मई को प्रशिक्षण अविकानगर मे आयोजित किया गया l समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा करते हुई सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपके पशुपालन जैसे भेड़, बकरी एवं अन्य पशुओ के पालन के तरीके आदि के ज्ञान मे वैज्ञानिक तरीके से पालन को बढ़ावा देने के साथ आपके उपलब्ध संसाधनों ओर नॉलेज मे भविष्य के अनुसार बढ़ोतरी करना है l