जयपुर के रेनवाल मांजी से बड़ी खबर: टेंपो और लो फ्लोर बस की आमने-सामने टक्कर में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल

टेंपो ट्रैक्स और लो फ्लोर बस के हुई आमने-सामने की टक्कर 

जयपुर: जयपुर के रेनवाल मांजी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक टेंपो ट्रैक्स और लो फ्लोर बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर रेनवाल मांजी बालाजी मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बस सांगानेर से रेनवाल मांजी की तरफ जा रही थी, तभी टेंपो ट्रैक्स के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेनवाल मांजी थाना पुलिस और नायब तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने दुर्घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। यह हादसा रेनवाल मांजी के व्यस्त इलाके में हुआ, जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया और पुलिस ने जल्द ही मार्ग को खाली करवा लिया।