हाथरस से शिव घोड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की बस 150 फीट गहरी घाटी में गिरी, 21 की मौत।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई. हादसा राजौरी जिले में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, घायलों को जम्मू के अखनूर अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले स्थित शिव घोड़ी जा रही थी. हादसा राजौरी जिले के चोकी चोरा इलाके के तंगली मोड़ पर बस करीब 150 फीट नीचे खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा राजौरी जिले में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, घायलों को जम्मू के अखनूर अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना मिलते ही एसडीएम अखनूर लेखराज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थाना प्रभारी अखनूर तारिक अहमद पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं. घायलों को अखनूर के स्थानीय अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस (UP81CT-4058) जब चौकी चौरा के पास तुंगी मोड़ पर पहुंची तो बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत और 40 यात्री घायल हो गए. शवों को एसडी अस्पताल अखनूर में रखा गया है, घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है।

जम्मू में हुए बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अखनूर में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से वह बहुत दुखी हैं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने घोषणा की कि बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Most Read