चेहरे पर ‘सूर्य जैसा तेज’ और जिन्होंने नर को माना नारायण..‘कर्मवीर भवानी सिंह’ की कर्मस्थली का भव्य स्थापना दिवस!

शेखावाटी के लाल भवानी सिंह शेखावत ने सपने को बनाया हकीकत, सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्धाश्रम आश्रम के 5 वर्ष पूर्ण, हो रहे भव्य आयोजन

शुक्रवार को पहले दिन हुआ अखंड रामायण पाठ और हवन कार्यक्रम, आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा और जागरण का होगा आयोजन, संतों का भी समागम 


सीकर। शेखावाटी, सीकर के ग्रामीण धोरों से निकला एक ऐसा गुदड़ी का लाल जिसने वर्षों पहले अपने मन में संजोए एक उद्देश्य को साकार करने के लिए तन, मन, धन, तीनों रूप से प्रतिबद्ध होने का कार्य किया। इनका उद्देश्य कुछ और नहीं बल्कि ऐसे वृद्धजन जिनकी औलादों ने उनको बोझ समझकर उन्हें बेघर कर दिया या उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर दिया उन ऐसे लाचार वृद्धजनों को अच्छा जीवन देने के लिए एवं उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए अपने जीवन की सारी पूंजी को इस सपने को पूरा हकीकत में तब्दील करने के लिए समर्पित कर दिया। बता दें कि वह और कोई नहीं बल्कि सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के संस्थापक भवानी सिंह शेखावत है। 
इस बात का जिक्र इसलिए किया जा रहा है कि आगामी 29-30 नवंबर को समाजसेवी भवानी सिंह के मन के ख्वाब को पूरे 5 वर्ष हो जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्धाश्रम के पूरे 5 वर्ष हो जाएंगे। इसी कड़ी में भवानी सिंह शेखावत वृद्धाश्रम के पांचवें स्थापना दिवस को पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ बड़े रूप से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को सूर्यनारायण सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए गणेश निमंत्रण कर पहले चावल कर गणेश जी को निमंत्रण दिया गया। सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन के पांचवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची व विधिवत गणेश पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया हुआ। इस दौरान उपस्थित संस्थापक भवानी सिंह, बलदेव सिंह, सुमन कंवर, सुनीता कंवर, कमलेश कंवर, कमोद कंवर, सीमा, राकेश शर्मा, अजीत सिंह चौहान, अनिल कुमार शर्मा, समिता चौधरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित फाउंडेशन के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे। 

पहले दिन हुआ अखंड रामायण पाठ और हवन कार्यक्रम, आज कलश यात्रा और जागरण का होगा आयोजन
कार्यक्रमों की श्रंखला में पहले दिन यानि शुक्रवार 29 नवंबर को अखंड रामायण एवं हवन पूजा का कार्यक्रम आयोजित होगा उसके बाद दूसरे दिन 30 नवंबर को 1100 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी और फिर उसी दिन शनिवार को हवन पूजन व बाबा श्याम का जागरण किया जाएगा। उसके तत्पश्चात हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा में भोजन प्रसादी का होगी। सभी आयोजन सिंवार मुण्डिया रामसर लिंक रोड, करणी यूनिवर्सिटी के पास जयपुर में किए जा रहे है। 


हाथोज बालाजी धाम के आचार्य श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य रहेंगे मौजूद
सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्धाश्रम के पांचवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में साधु संतों का भी समागम रहेगा। कार्यक्रम में हाथोज बालाजी धाम के श्री 1008 बाल मुकंदाचार्य महाराज व राम कुटिया मंदिर के श्री श्री 1008 श्री कृष्ण दास महाराज उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा भी विभिन्न राज्यों से साधु-संत एवं गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है।