मकराना। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक एवं मकराना युवा कांग्रेस के प्रभारी महेश ककरालिया एक दिवसीय मकराना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मकराना युवा कांग्रेस की बैठक ली। मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने प्रभारी का साफा पहनाकर स्वागत किया। बैठक में प्रभारी महेश ककरालिया ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजस्थान की भजन लाल सरकार की जनविरोधी नीतियों का जोरशोर से विरोध करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय है, उन्हें तुरंत पद मुक्त किया जाएगा व काम करने वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा। मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की। मकराना युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शराफत अली खत्री ने संगठन के विस्तार की बात उठाई एवं ज्यादा से ज्यादा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत व निकाय चुनाव मैं मौके देने की मांग की। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अरशद अली चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इस्लाम जोया, जीशान गैसावत, नहीम भाटी, महेंद्र गुर्जर, फुरकान भाटी, शोयब रांदड, आवेश अहमद आदि कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
: