जयपुराइट्स में दिखा पतंगबाजी का क्रेज, सडक़ें रहीं सूनी और छतें गुलजार, दान पुण्य में बीती सुबह और शाम तक रहा जबर्दस्त उत्साह, सीएम भजनलाल सहित विभिन्न नेताओं ने भी आजमाए हाथ
हालांकि कुछ छिटपुट घटनाओं से भी हुआ सामना, अकेले जयपुर में 50 से अधिक लोग जख्मी होकर पहुंचे अस्पताल, चाइनीज मांझे ने इस साल भी नहीं छोड़ा पीछा
जयपुर। मकर संक्रांति पर जयपुरराइट्स में पतंगबाजी का क्रेज देखने को मिला। राजधानी जयपुर की सडक़ें सूनी रहीं, छतें गुलजार रहीं, आसमान पतंगों से सतरंगी रहा। गुलाबी नगरी में जमकर पतंगों हुई और डोर की बिक्री हुई। मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार सुबह से ही गुलाबी शहर का आसमान रंग-बिरंगा नजर आया। एक तरफ जहां रंग-बिरंगी पतंग उड़ती हुई दिखाई दी, तो दूसरी ओर मकर संक्रांति के पर्व पर छोटी काशी में दान पुण्य का दौर भी देखने को मिला। इस मौके पर छतों पर म्यूजिक सिस्टम के साथ डीजे की धुन सुनाई दी। त्यौहार पर महिलाओं और बच्चों सहित पूरा परिवार एक साथ संक्रांति का पर्व मनाते हुए देखे गए। संक्रांति के इस पर्व पर गुलाबी नगर में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पतंगबाजी करते नजर आए। सिसोदिया रानी गार्डन की छत से काफी देर तक उन्होंने पतंग उड़ाई। खुद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पतंगबाजी की तस्वीर शेयर की और खुद को जयपुर की पतंगबाजी का भी कायल बताया। अक्षय कुमार की पतंगबाजी के दौरान हास्य अभिनेता परेश रावल उनकी चरखी थामे रहे।
इधर, जयपुर पुलिस ने झालना कच्ची बस्ती में बच्चों संग मकर संक्रांति मनाई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच, डीसीपी तेजस्विनी गौतम और अन्य अधिकारियों ने पतंग, मांझे और लड्डू बांटे। इस मौके पर बच्चे भी पुलिस अंकल से पीली पतंग और ब्लू चकरी की फरमाइश करते हुए देखे गए। पुलिसिंग विद ए सोशल कॉज के तहत बच्चों की मुस्कान ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। पुलिस आयुक्त ने सभी को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं।
एक तरफ गुलाबी शहर मकर संक्रांति के जोश-खरोश में सराबोर नजर आया, तो दूसरी ओर जयपुर के आराध्य ठाकुर श्री गोविंद देव जी मंदिर में भी पतंगबाजी की धूम देखने को मिली। गोविंद देव जी ने इस मौके पर ऐतिहासिक 200 साल पुरानी रियासत कालीन सोने की पतंग उड़ाई, तो उनकी चरखी थामे हुए राधा रानी नजर आई। इस अवसर पर ठाकुर जी को भी विशेष पोशाक धारण कराई गई और गर्भ गृह को 1100 रंग बिरंगी पतंगों से सजाया गया। भगवान को तिल गुड़ के लड्डू, गजक, घेवर और फीनी समेत परंपरागत व्यंजन का भोग अर्पित किया। आपको बता दे कि मकर सक्रांति पर्व पर दिन भर दानपुण्य का दौर भी चला। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। वहीं शहरभर में जगह-जगह खाद्य सामग्री की स्टॉल भी नजर आई। कई लोगों द्वारा जरूरत मंदो को सब्जी पूड़ी और पकोड़ी का भोजन करवाया गया।
जलमहल पर सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित कई नेताओं ने पतंगबाजी में आजमाए हाथ
जयपुर के जलमहल पर सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ तमाम जनप्रतिनिधियों ने पतंग उड़ाई। सिसोदिया रानी का बाग में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल ने खूब पेंच लड़ाए। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी पतंगबाजी उत्सव में शामिल हुए। पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के निवास पर उनके पुत्र राजू मंगोड़ीवाला हर साल पतंग उत्सव मनाते हैं। परकोटा क्षेत्र के किशनपोल बाजार स्थित सोखियों का रास्ता स्थित निवास पर मंगोड़ीवाला की ओर से इस बार भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल हुए। विधायक रफीक खान और आमीन कागजी ने भी अपने अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ पतंग उड़ाई और पेच लड़ाए। सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा भी पीछे रहने वाले नेताओं में नहीं हैं। उन्होंने भी दो दो हाथ किए। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया।
पतंगबाजी के दौरान कटने, गिरने और सडक़ हादसे में 50 से अधिक लोग घायल
राजधानी में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर छत से गिरने, मांझे से कटने और सडक़ हादसे के दौरान 50 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल के पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वहीं, 11 लोग ऐसे हैं, जिनके मांझे से चेहरे, हाथ और गले कट गए। डॉक्टरों के मुताबिक, करीब 10 गंभीर घायलों को पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती किया है। ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज और ऑर्थोपीडिक्स डिपॉर्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया, हॉस्पिटल में 13 से 15 जनवरी तक के लिए इमरजेंसी में विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें ऑर्थोपीडिक्स, न्यूरो सर्जरी के अलावा एनीस्थिसिया, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और ईएनटी के डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई है। गंभीर घायल करीब 10 मरीजों को पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती किया है, जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
अब मलमास हुए खत्म, मांगलिक कार्यों की होगी शुरूआत
मंगलवार की सुबह 8.55 बजे सूर्य ने धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश किया। इसके साथ ही मलमास खत्म होने के साथ अब मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो गई। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति देवताओं का प्रभात काल माना गया है। इसलिए इस दिन स्नान, दान, अनुष्ठान आदि का महत्व बढ़ जाता है। ज्योतिषाचार्य योगेश पारीक के अनुसार मकर संक्रांति पर देवता धरती पर अवतरित होते हैं। तुलसीदास ने भगवान श्री राम के बाल्यकाल का जिक्र करते हुए रामचरितमानस में लिखा है कि ‘राम इक दिन चंग उड़ाई, इंद्रलोक में पहुंची जाई’ ये श्लोक इसी दिन भगवान राम की ओर से उड़ाई गई पतंग का वर्णन करते हुए लिखा गया था की प्रभु ने अपने भाइयों के साथ मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने पर अयोध्या में पतंग उड़ाई थी। बताया जाता है कि इसी दिन भगवान राम और भगवान हनुमान की मित्रता भी हुई थी।
संक्रांति पर दिनभर मौसम रहा साफ, आज से फिर बारिश और ओलावृष्टि
नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि होने वाली है। मौसम केंद्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कल बुधवार 15 जनवरी से प्रदेश का मौसम ज्यादा सर्द होने वाला है। 15 जिलों अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, अजमेर, बारां, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही चार जिलों अलवर, भरतपुर, बूंदी और धौलपुर बारिश और ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल अगले चार दिन तक सर्दी के सितम से राहत मिलने वाली नहीं है। आज से सर्दी ज्यादा जोर पकडऩे वाली है। बुधवार से सर्दी के तेवर और तीखे होने जा रहे हैं क्योंकि कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने वाली है। गुरुवार और शुक्रवार तक प्रदेश के अधिकतर जिलों यानी 41 जिलों में से करीब 30 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है। कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गई है।