बोराज। बोराज गांव के राजीव गांधी नरेगा भवन में यूनिक फार्मर आईडी प्री शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 375 किसानों ने फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। पंचायत प्रशासक सुरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में फार्मर यूनिक आईडी बनवाने के लिए क्षेत्र के किसानो में उत्साह देखने को मिला। पंचायत प्रशासक मीणा ने बताया कि सरकार प्रत्येक किसानों की 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी बनवा रही है। आईडी बनवाने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।यूनिक फार्मर आईडी योजना सरकार की किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। फार्मर आईडी से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें में सहायता मिलेगी। मीणा ने बताया कि किसानों को यूनिक फार्मर आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल की आवश्यकता होगी। शिविर में नायब तहसीलदार राघवेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी तुषार त्यागी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल, पटवारी निम्बाराम, राजकिशोर यादव, रामस्वरूप प्रजापत, राधेश्याम लखेरा सहित कई लोग मौजूद थे।
: