जयपुर में 100 की स्पीड से ऑडी दौड़ा रही लड़कियों ने युवक को टक्कर मारी

जयपुर@ शहर में शुक्रवार सुबह सड़क पर तेज रफ्तार में ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कहर बरपाया। रफ्तार में बेकाबू हुई कार ने रोड पर एक युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक एलिवेटेड रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। उसके एक पैर के चिथड़े उड़ गए और पैर कटकर अलग हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ, बेकाबू कार एलिवेटेड रोड पर ही लगे एक खंबे से जा टकराई। कार की टक्कर से रोड पर लगा बिजली का पोल टूटकर उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि वहां कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। वरना उसकी भी जान जा सकती थी। जबकि एयर बैग खुलने से कार में सवार दोनों लड़कियां बच गई। कार जाम होने से वे बाहर आईं। इसके बाद परिजनों को फोन कर सूचना दी।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहा था युवक

हादसे में मारे गए युवक का नाम व पता मालूम नहीं हो सका है। इतनी जानकारी सामने आई है कि वह अपने साथी के साथ पाली से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के जयपुर आया था। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे से थी, इसके पुलिस वह मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था। तेज रफ्तार ऑडी कार ने युवक को पीछे से टक्कर मारी। इससे युवक हवा में करीब 30 फीट उछला और पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। उसका पैर कटकर अलग हो गया। सिर भी फट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 100 से अधिक थी।