मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो बने गौरव पूनिया, चेन्नई ने भी जीता अपना मुकाबला

जीआर होम सीरीज के 13वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 168 का अच्छा स्कोर स्थापित किया। योगेंद्र काकोडिया ने 56, हनुमान बेनीवाल ने 16 बॉल में तेजतर्रार 37 व आसिफ अली ने 32 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से मेहुल पारीक ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत शानदार रही, पावरप्ले में उन्होंने अच्छे रन जुटाए। प्रियांशु मोटसरा के 79 व प्रखर शर्मा के 49 रनों की बदौलत एक समय राजस्थान रॉयल जीत की स्थिति में थी। लेकिन, अंतिम 8 रनों में प्रियांशु व प्रखर के आउट होने पर टीम की स्थिति डामाडोल हो गई वह अंतिम ओवर में गौरव की शानदार गेंदबाजी से एक रन से हार गए। मैन ऑफ द मैच गौरव पूनिया ने तीन में तनिष्क कुमावत ने दो विकेट लिए।
दूसरा मैच भी रोमांचक रहा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से परास्त किया। टॉस जीतकर चेन्नई ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया व हैदराबाद को 20 ओवर में 153 पर रोक लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कृष्णा गुर्जर ने 54 व हर्ष यादव ने 26 रन बनाए। शाह फरहान व राहुल चौहान ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए कप्तान गिरीश (67) चाहर व तुषार चेलानी (62) ने 127 रन की भागीदारी की। चेन्नई को अंतिम ओवर में 14 रन की दरकार थी जिसे कप्तान गिरीश व उपकप्तान कुलदीप (10*) ने 2 बॉल शेष रहते पूरा कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से प्रतीक वर्मा व शौर्य चौधरी ने एक-एक विकेट लिए।