गोपालपुरा पुलिया पर दिखा वर्दी की सह्रदयता का नजारा, जवान संदीप करते दिखे दिव्यांग बुजुर्ग की मदद, सेवा में सदैव तत्पर रहने का वादा निभाया, जयपुर पुलिस ने की सराहना
जयपुर। खाकी अपनी ड्यूटी के साथ ही किस प्रकार मानवीयता और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है इसका उदाहरण यातायात पुलिसकर्मी संदीप ने प्रस्तुत किया। दरअसल, जयपुर पुलिस को इसलिए भी जाना जाता है पुलिस हमेशा से सभी की सेवा में तैयार रहती है। लेकिन कभी-कभी पुलिस के जांबाज सिपाही कुछ ऐसा कर जाते है, जिससे आमजन का विश्वास पुलिस के प्रति और भी बढ़ जाता है। ऐसा ही एक नजारा जयपुर पुलिस का देखने को मिला जिसने वो दृश्य देखा, उस दृश्य ने मन मोह लिया। दरअसल, गोपालपुरा पुलिया पर तैनात जयपुर पुलिस के यातायात पुलिसकर्मी संदीप द्वारा यातायात में फंसे दिव्यांग बुजुर्ग की सडक़ पार करने में की गई मदद ने सबका मन मोह लिया है। पुलिसकर्मी संदीप द्वारा मानवीय कर्तव्यों को प्राथमिकता देने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा सराहा गया है।