देववाणी एप टीम की कार्यशाला में सिखाए ई-कंटेट क्रिएशन के गुर

राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा के तत्वावधान में हुआ आयोजन, प्रदेशभर के 50 श्रेष्ठ ई-कंटेन्ट निर्माता शिक्षकों ने लिया भाग

जयपुर। राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा जयपुर (एसएसआईईआरटी) के तत्वावधान में बुधवार को देववाणी एप के लिए कार्य कर रहे शिक्षकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संपूर्ण राजस्थान से 50 श्रेष्ठ ई-कंटेन्ट निर्माता शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए मशहूर एप गुरु राष्ट्रपति पुरस्कृत इमरान खान ने अपने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अनुभव शेयर करते हुए शिक्षकों को ई-कंटेंट बनाने के लिए प्रेरित किया एवं इसके तकनीकी पक्ष की जानकारी दी। ई-कंटेंट के निर्माण एवं इसके प्रोसेसिंग से संबंधित जानकारी अग्निवेश शर्मा द्वारा दी गई। डॉ. अनिल कुमार सोनी प्रधानाचार्य द्वारा प्रारंभिक ई-कंटेन्ट निर्माण के अनुभवों को शेयर किया गया। एसएसआईईआरटी उपनिदेशक डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा ने प्रेरक उद्बोधन देकर सभी प्रतिभागियों को अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला का संचालन अग्निवेश शर्मा द्वारा किया गया।