अब एक कॉल में होगा किसानों की समस्याओं का घर बैठे समाधान

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में शुरू हुआ राज्य का पहला किसान कॉल सेंटर, कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने किया उद्घाटन, कहा-किसानों के हित में यह पहल सराहनीय 

जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर में अब एक कॉल के माध्यम से किसानों की खेती-बाड़ी की समस्याओं का समाधान होगा। कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के लिए ‘किसान कॉल सेंटर’ केसीसी का शुभारंभ किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान में किसानों के लिए ‘विश्वविद्यालय स्तर पर कॉल सेंटर सेवा’ उपलब्ध करवाने वाला कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर पहला संस्थान है, जो घर बैठे किसानों की खेती बाड़ी से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों के माध्यम से उपलब्ध करवाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर विश्वविद्यालय परिसर में बने किसान कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कॉल सेंटर की कार्य प्रणाली का जायजा लेकर कृषि वैज्ञानिकों को किसानों की हरसंभव मदद के लिए प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय के किसान कॉल सेंटर में किसानों की अपनी बोली में विशेषज्ञों द्वारा टेलीफोन पर जवाब दिया जाएगा।  केसीसी पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां किसान को कृषि या संबद्ध बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, नर्सरी प्रबंधन, कृषि इंजीनियरिंग, कृषि विपणन, जैव प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा व फसलों में विभिन्न रोग एवं रोकथाम संबंधित जानकारी उत्कृष्ट संचार कौशल युक्त विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। किसानों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से टोल फ्री नंबर 1800-180-3000 उपलब्ध करवाए गए है जहां किसान बेहिचक अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेगा।

Most Read