‘जाटा वारी छोरियां रो धमाल’..12वीं बोर्ड मायं कियो कमाल!

बाड़मेर की तरूणा चौधरी लाई 499 अंक, कटा सिर्फ 1 नंबर; बनी विज्ञान वर्ग में सेकेंड स्टेट टॉपर, जोबनेर स्थित आधार करियर इंस्टीट्यूट की तनु चौधरी लाई विज्ञान संकाय में 99.40 प्रतिशत अंक

राजस्थान सहित जयपुर की छात्राओं ने दिखाया दम, इस बार आए हैरान कर देने वाले नतीजे, तीनों संकायों में फहराया परचम

95 प्रतिशत से अधिक लाने वाली छात्राओं की लंबी सूची, हालांकि टॉपर्स की आधिकारिक सूची जारी नहीं

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बोर्ड ने तीनों संकायों के परिणाम एक साथ घोष्ज्ञित किए है। परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने 98.90 प्रतिशत पाकर बाजी मारी है। वहीं 97.08 फीसदी लडक़े पास रहें। कॉमर्स स्ट्रीम में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 99.51 प्रतिशत हासिल किए है। लडक़ों का 98.66 फीसदी पास प्रतिशत रहा। कला स्ट्रीम में भी लड़कियां 97.86 प्रतिशत पाकर अव्वल रहीं। वहीं 95.80 फीसदी लडक़े पास हुए। 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा है। नतीजों के बाद राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में नंबर से नाखुश छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, स्क्रूटनी के बाद आने वाले अंक को फाइनल अंक माना जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि वे कुछ सोच समझकर ही आवेदन करें। 


बाड़मेर की तरुणा चौधरी और जोबनेर की तनु चौधरी ने रच दिया इतिहास
इस साल राजस्थान के बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तरुणा चौधरी ने बाड़मेर के मयूर नोबल्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी थी। उन्होंने साइंस स्ट्रीम (मैथ्स) के साथ यह परीक्षा पास की है। वहीं जोबनेर की तनु चौधरी ने 99.40 अंक लाकर इतिहास रच दिया है। जानकारी के अनुसार तरुणा चौधरी के पिता विष्णु भगवान चौधरी पेशे से वकील हैं। उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फस्र्ट डिविजन से पास होने वाली तरुणा को हर विषय में डिस्टिंक्शन हासिल हुई है। उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।


तरुणा चौधरी ने महज अंग्रेजी में गंवाया एक नंबर, तनु भी तीन अंकों से पहला स्थान चूकी
राजस्थान बोर्ड 12वीं की टॉपर तरुणा चौधरी और जोबनेर की तनु चौधरी की बधाई की पात्र हैं। उनकी मार्कशीट में उनकी मेहनत झलक रही है। तनु ने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में 100 में से पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पढ़ाई में कितनी होशियार हैं और उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए कितनी मेहनत की होगी। सिर्फ अंग्रेजी विषय में उनका एक नंबर कटा है। इंग्लिश की फाइनल परीक्षा में उन्हें 80 में से 79 अंक मिले हैं, जिससे इस विषय में उनका टोटल 99 बना है। वहीं तनु भी महज 3 अंकों से पूर 100 फीसदी अंक लाने से चूक गई। तनु ने एक अंक हिंदी में और 2 अंक अंग्रेजी में गंवाए है। 

हालांकि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं में जारी नहीं की है टॉपर्स की सूची
हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ पास प्रतिशत की भी घोषणा कर दी गई है। हालांकि, बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी किया है। लेकिन बोर्ड की तरफ से 2023 की टॉपर्स लिस्ट जरूर जारी की गई है। बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट की घोषणा इसलिए नहीं की जाती है, ताकि बच्चों में एक दूसरे से कमतर आंंकने की प्रवृत्ति न पैदा हो। राजस्थान बोर्ड की तरफ से 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम तीनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे 98 प्रतिशत से भी ज्यादा कॉमर्स स्ट्रीम में पास हुए हैं।

2 से अधिक विषयों में फेल होने वालों को करना होगा रिपीट
वहीं, राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा 2 से अधिक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फेल ही माना जाएगा।

स्टेट टॉपर
तरुणा चौधरी: 99.80 प्रतिशत,  मयूर नोबल्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, बाड़मेर

95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली स्थानीय छात्राएं (संकलित जानकारी अनुसार)

-तनु चौधरी: विज्ञान वर्ग में 99.40 प्रतिशत, आधार करियर इंस्टीट्यूट, नयाबास, जोबनेर
-निशा डोगीवाल: कला वर्ग में 96.20 प्रतिशत, किरण बाल भारती सी.सै. स्कूल, गोविंदपुरा
-पलक लोधिया: 97.20 प्रतिशत, राजकीय उच्च मधयमिक विद्यालय, नाहरावाली
-हेमल गोलाड़ा: विज्ञान वर्ग में 98 प्रतिशत, रामेश्वरम पब्लिक सी.सै. स्कूल लालचंदपुरा
पिय्रंका चौधरी: विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत अंक, आइडियल एजुकेशन  पब्लिक सी.सै. स्कूल, तिरुपति बालाजी नगर, जयपुर
-रामेश्वरी जाखड़: कला वर्ग में 96.20 प्रतिशत, रामेश्वरी राजकीय उच्च मा. विद्यालय, ढाबा
 

Most Read