दारू पार्टी, मीट-मटन और अश्लीलता..बगरू के गांव में रोज हो रहा ‘गंदा काम’!


बगरू के ढाणी गुजरान स्थित फार्म हाउस में हर गलत काम को शह, इब्त्जिा फार्म हाउस एंड रस्टिक विला के नाम से यहां होता है हर गलत काम

हर रोज देर रात तक चल रही पार्टियों से ग्रामीण परेशान, रोकने पर होती है मारपीट और मिलती है धमकियां, एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
 

बगरू। देर रात तक तेज आवाज में बजता डीजे और दारू पार्टियां..लडक़े-लड़कियों की अश£ीलता और गुंडागर्दी। बगरू के ढाणी गुजरान में अब यह रोज का काम हो गया है। दरअसल, यहां एक विशाल गुप्ता नाम के व्यक्ति ने ढाई बीघा जमीन क्रय की और यहां पर इब्त्जिा फार्म हाउस एंड रस्टिक विला के नाम से काला कारोबार शुरू कर दिया। यहां रोज होने वाली पार्टियों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है और शिकायतों के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए है। यहां के बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो ही रही है साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौच करने से भी यह बदमाश बाज नहीं आते है। हालात यह है कि इस इब्त्जिा फार्म हाउस एंड रस्टिक विला तक पहुंचने के लिए कोई आम रास्ता नहीं है ऐसे में यहां पार्टी करने वाले ग्रामीणों की खातेदारी जमीनों से होकर ही जाते है और अपने गंदे काम की गंदगी यहां भी फैलाने से बाज नहीं आते है। ऐसे में अब यहां ग्रामीणों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। अब यहां पार्टी करने आने वाले लोग स्थानीय लोगों से मारपीट तक करने से बाज नहीं आ रहे है और इस बाबत बगरू थाने में श्किायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे स्थानीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। 

ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला लेकिन पुलिस प्रशासन साधे हुए है मौन
हैरत की बात यह है कि इस काले कारोबार और गुंडागर्दी को लेकर पुलिस प्रशासन भी आंखें मूंदे हुए है। यहां लगातार गुंड़ागर्दी की शिकायतें आ रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामले में दयाल सिंह द्वारा दर्ज करवाए गए परिवाद के अनुसार इस होटल से कुछ लोग दारु पार्टी करते हुये पीडि़त घर की तरफ आए और दारु की बोतलें घर पर फेंकी और गाली गलौच की। जब पीडि़त ने जब ये सब करने के लिए मना किया तो होटल से आए गुंड़ों ने शराब के नशे में पीडि़त के साथ मारपीट की जिससे पीडि़त बेहोश हो गया।