विप्र समाज ने लोसल में निकाली भव्य शोभायात्रा,  प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सीकर। (विनोद धायल)लोसल में परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में कस्बे में विप्र समाज ने विशाल शोभायात्रा और प्रतिभा समान आयोजित किया। विप्र समाज के प्रवक्ता ने बताया कि लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, करणी माता पालवास धाम के चंद्रमा दास महाराज, रामानंद आश्रम के आकाशानंदगिरि महाराज व बागेश्वर बालाजी धाम लोसल छोटी के प्रदीप शास्त्री के सानिध्य में शाम 4 परमानंद धाम से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए शास्त्री नगर स्थित साबू धर्मशाला पहुंची। यहां पर भगवान परशुराम की महाआरती कर शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा के दौरान सर्व समाज ने मिलकर भगवान परशुराम, वीर तेजाजी महाराज, करणी माता, विश्वकर्मा महाराज, श्री यादे मां, महाराजा अग्रसेन, महर्षि वाल्मीकि, दधिचि ऋषि,संत रैदास आदि की झांकी सजाकर सामूहिक रूप से की पूजा अर्चना कर सामाजिक समर्थकता का संदेश दिया जो चर्चा का विषय बना रहा। शोभायात्रा के मार्ग पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर, यश मेडिकल, गणपति व जोधाणा टीम, सुनार रामोतार,नटवरलाल टीम, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, भामाशाह नारायण सिंह नरूका परिवार की ओर से ज्यूस व पानी की व्यवस्था की गई। इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की सरकारी सेवा में चयनित होने वाली, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान भी विप्र समाज ने मंच पर उपस्थित सभी संतों व कुचामन उप जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ का दुपट्टा ओढा़कर व भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने विप्र समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए सर्व समाज को मिलकर काम करना होगा। भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार है। जिन्होंने धर्म की स्थापना के लिए काम किया। आज विप्र समाज ने सर्व समाज के साथ मिलकर कस्बे के विभिन्न जगहों पर सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सनातन को मजबूत करने की दिशा में जो कदम बढ़ाया है वह सराहनीय है। कुचामन उप जिला कलक्टर जगदीश गौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि लोसल में विप्र समाज ने मिलकर सभी को एक ज्यादा पर लाने का सराहनीय प्रयास किया है। समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए और आपस में एक दूसरें का सम्मान और सहयोग करने का आह्वान किया।इससे पूर्व सुबह 9 बजे खंडेलवाल समाज भवन में हवन कर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हास्य कवि व मशहूर वक्ता कमल किशोर पारीक व जयश्री शर्मा ने किया।