हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नौ दिवसीय कार्यक्रम का हुई शुरुआत, भव्य कलश यात्रा का हुआ आयोजन

सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा के बासडी धाम बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर 9 दिवसीय श्री राम कथा व हरि कीर्तन का आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ कोछोर के साधु वाले बालाजी से प्रारंभ हुई जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा का बासडी बालाजी धाम पर समापन हुआ और भगवान श्री राम की कथा की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान कोछोर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की अनेक महिलाएं व भक्तगण उपस्थित रहे। प्रतिदिन श्री दास महाराज राम चरित्र मानस के नौ अध्याय के आधार पर राम कथा का मंचन करेंगे। बालाजी धाम के महंत हरि दास महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। वैदिक हवन के सजावट कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।