पानी सप्लाई नहीं करने की विरोध में ग्राम पंचायत मुरलीपुरा के राजस्व ग्रामों के लोगों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा, किया जमकर विरोध प्रदर्शन
जोबनेर। ग्राम पंचायत मुरलीपुरा के राजस्व ग्राम ठाकुरसी का बास, विजयगोविंदपुरा, मुरलीपुरा ग्राम की जीतरवालों की ढाणी एवं मिश्रों की ढाणी के लोगों द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत मुरलीपुरा के सरपंच पर बीसलपुर योजना के अंतर्गत आवंटित होने वाले पेयजल की सप्लाई को पक्षपात कर केवल मुरलीपुरा की आबादी को ही सप्लाई करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उक्त ढाणियों एवं राजस्व ग्राम के लोगों के द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2 साल पहले पेयजल कनेक्शन जारी कर दिए गए थे और पीएचईडी विभाग द्वारा जेजेएम के अंतर्गत 2 साल पहले से कनेक्शन जारी किए गए थे। लेकिन, इसके बाद प्रत्येक 2 दिन के अंतराल में लगभग 1.5 लाख लीटर पेयजल मुरलीपुरा के एसएलआर (पानी की टंकी) में आ रहा है। लेकिन सरपंच के द्वारा पक्षपात करके उक्त राजस्व ग्राम एवं ढाणियों का पानी केवल मुरलीपुरा ग्राम की आबादी को सप्लाई करवाया जा रहा है जिसमें इन सभी परिवार के लोगों को अपने ही हक के पानी से वंचित किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को मजबूरन फ्लोराइड युक्त पानी एवं पानी के ट्रैकरों डलवाकर पीना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने के दौरान पूर्व सरपंच छितरसिंह, नरेंद्र शर्मा, कल्याण यादव, भेरूराम जितरवाल, श्रवण लाल, प्रधान एवं जगदीश जीतरवाल सहित सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहे। लेकिन, इस प्रदर्शन के बाद भी सरपंच के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन नहीं दिया गया।