जयपुर। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, राजकीय आयुर्वेद औषधालय, रामजीपुरा कलां ने सरकारी विद्यालय की छात्राओं में खून की कमी को दूर करने के लिये अनूठी पहल की है। इसकी शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामजीपुरा कलां में छात्राओं का परीक्षण कर की गई। चिकित्साधिकारी डॉ. शंकर लाल बुरडक ने बताया कि विद्यालय की कक्षा में कक्षा 8वीं से 12वीं तक की कुल 36 छात्राओं में रक्ताल्पता (एनीमिया) की जांच की गई तथा रक्ताल्पता (एनीमिया) से पीडित 23 छात्राओं को भामाशाह छीतर मल बुरडक के सहयोग से आयुर्वेदीय औषधियों धात्री लौह, नवायस लौह, गिलोय चूर्ण तथा अर्क मकोय आदि का वितरण किया गया। साथ ही उनकी काउंसलिंग कर एनीमिया से बचाव एवं उपचार के आवश्यक सुझाव दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिनचर्या, ऋचर्या, आहार-विधिविधान के विषय में व्याख्यान दिया गया तथा स्वस्थजीवनशैली अपनाने का आह्वान किया गया। प्रधानाचार्य रामकुमार रेवाड तथा विद्यालय परिवार का शिविर के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ कम्पाउण्डर प्रकाशचन्द बलाई, योग प्रशिक्षक मिश्री देवी, सुरेशचन्द वर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दी।
: