समाज सेवा के लिए जीवन अर्पित करने वाले कमल डागर के जन्मदिन की धूम, सुबह देवदर्शन और गौसेवा और फिर पौषबड़ों और हलवे की मिठास, बधाइयां देने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
बगरू। जब कोई दिन खास हो तो उसे खास तरीके से ही मनाया जाना चाहिए। और, जब इस दिन किसी ऐसी हस्ती का जन्मदिन हो जिन्होंने अपना पूरा जीवन की समाज सेवा को समर्पित कर दिया हो तो यह अवसर और विशेष हो जाता है। दरअसल, मंगलवार को जन्मदिन था बगरू क्षेत्र के अजयराजपुरा निवासी समाजसेवी और पंचायत समिति सदस्य कमल डागर का।
डागर के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। कार्यकर्ताओं ने ही जन्मदिन उत्सव को यादगार बना दिया। डागर का ज्न्मदिन मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डागर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौष बड़ा महोत्सव का विशेष आयोजन किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पौष बड़ों का आनंद लिया। दरअसल कमल डगर पंचायत समिति सांगानेर वार्ड नंबर 1 से वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं। डागर ने अपने जन्मदिन की शुरूआत सुबह देव दर्शन और गौ माता की सेवा के साथ की। इसके बाद अजयराजपुरा स्थित होटल भंवर पैलेस पर रखें जन्मदिवस व स्नेह मिलन समारोह पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।