जयपुर। तिरुपति फ्लैट्स एवं आसपास की कॉलोनी वासियों ने पेयजल समस्या को लेकर शनिवार को ज्ञापन दिया। निवारू तिरुपति फ्लैट्स एवं आसपास की कॉलोनियों में पेयजल की पाइप लाइन डालने के लिए मंडल अध्यक्ष शंकर यादव को बुलाकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने उपस्थित निवासियों को स्पष्ट किया कि उक्त मामले को कर्नल राज्यवर्धन सिंह मंत्री राजस्थान सरकार के संज्ञान में डालकर बहुत जल्द आपकी क्षेत्र में पेयजल लाइन बिसलपुर डलवाई जाएगी। साथ ही संगठन पर्व के तहत बूथ स्तर की इकाइयों से जुडऩे के लिए लोगों को जागरूक किया व संगठन से जुडक़र रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, वीके गुप्ता, राजेंद्र सिंह, अनुराग चौधरी, नीरज कुमार, बाबूलाल, चंद्रशेखर, अमित कुमार सहित काफी संख्या में कॉलोनी में उपस्थित थे।
: