मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण

निवारू। मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने गणेश वाटिका स्थित अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का निरीक्षण ओमप्रकाश मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं राजेश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी के साथ मिलकर किया। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने उपस्थित लोगों से खाने की गुणवत्ता एवं उनकी मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान खाना खाने वाले लोगों द्वारा संतुष्टि प्रदान की गई। यादव द्वारा स्टाफ को साफ सफाई के बारे में विशेष दिशा निर्देश दिए गए।